गीत: चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे | Chand aahein bharega
फ़िल्म: फूल बने अंगारे (१९६३) । Phool bane angaare 1963
संगीतकार: कल्याणजी-आनंदजी | Kalyanji Anandji
फ़िल्मांकन: माला सिन्हा, राजकुमार | Mala Sinha, Rajkumar
स्वर: मुकेश । Mukesh



गीत के बोल:

चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे
चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे

ऐसा चेहरा हैं तेरा, जैसे रोशन सवेरा
जिस जगह तू नहीं है उस जगह है अँधेरा
ऐसा चेहरा हैं तेरा, जैसे रोशन सवेरा
जिस जगह तू नहीं है उस जगह है अँधेरा

कैसे फिर चैन तुझ बिन तेरे बदनाम लेंगे
कैसे फिर चैन तुझ बिन तेरे बदनाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे

चाँद आहें भरेगा...

आँख नाज़ुक-सी कलियाँ, बात मिसरी की डालियाँ
होंठ गंगा के साहिल ज़ुल्फें,जन्नत की गलियाँ
आँख नाज़ुक-सी कलियाँ,बात मिसरी की डालियाँ
होंठ गंगा के साहिल ज़ुल्फें,जन्नत की गलियाँ

तेरी ख़ातिर फ़रिश्तें, सर पे इल्ज़ाम लेंगे
तेरी ख़ातिर फ़रिश्तें, सर पे इल्ज़ाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे

चाँद आहें भरेगा...

चुप न होगी हवा भी,कुछ कहेगी घटा भी
और मुमकिन है तेरा,ज़िक्र कर दे ख़ुदा भी
चुप न होगी हवा भी,कुछ कहेगी घटा भी
और मुमकिन है तेरा,ज़िक्र कर दे ख़ुदा भी

फिर तो पत्थर भी शायद जफ्त से काम लेंगे
फिर तो पत्थर भी शायद जफ्त से काम लेंगे

चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे

चाँद आहें भरेगा चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे...

4 Comments

  1. Behad sunder geet. Anand Bakshi Sahab ka jawab nahi...Us par Mukesh ji ke swar saath Kalyan ji aur Anand ji ka.. Kya baat hai..Thanks for sharing.

    ReplyDelete
  2. वाह ... आनंद बक्षी साहब के लिखे गीत ... मुकेश की आवाज़ ... मज़ा ही आ गया ...

    ReplyDelete
  3. Mt puchiye, dil tham ke baith jati hu jab bandniy bakshi ji ka nam aata haiचाँद आहें भरेगा चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे
    हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे...


    आनंद बक्षी । एक महान गीतकार

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post