Phool Bane Angaare

गीत: वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा | Watan Pe Jo Fida Hoga, Amar Wo Naujawaan Hoga
फ़िल्म: फूल बने अंगारे (1963) | Phool Bane Angaare
संगीतकार: कल्याणजी-आनंदजी | Kalyanji-Anandji
फ़िल्मांकन: माला सिन्हा, राजकुमार | Mala Sinha, Rajkumar
गीतकार: आनंद बक्षी । Anand Bakshi
स्वर: मो. रफ़ी | Md Rafi



गीत के बोल:
हिमाला की बुलन्दी से, सुनो आवाज़ है आयी
कहो माँओं से दें बेटे, कहो बहनों से दें भाई

वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा

हिमाला कह रहा है इस वतन के नौजवानों से
खड़ा हूँ संतरी बनके मैं सरहद पे ज़मानों से
भला इस वक़्त देखूँ कौन मेरा पासबाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा

चमन वालों की ग़ैरत को है सैय्यादों ने ललकारा
उठो हर फूल से कह दो कि बन जाये वो अंगारा
नहीं तो दोस्तों रुसवा, हमारा गुलसिताँ होगा

वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा अमर वो नौजवाँ होगा

हमारे एक पड़ोसी ने, हमारे घर को लूटा है
हमारे एक पड़ोसी ने, हमारे घर को लूटा है
भरम इक दोस्त की बस दोस्ती का ऐसे टूटा है
कि अब हर दोस्त पे दुनिया को दुश्मन का गुमाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा

सिपाही देते हैं आवाज़, माताओं को, बहनों को
हमें हथियार ले दो, बेच डालो अपने गहनों को
कि इस क़ुर्बानी पे क़ुर्बां वतन का हर जवाँ होगा

वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा
वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा

6 Comments

  1. स्वतंत्रा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  2. कौन भारतीय इस आवाज, बोल और भावना पर न मर मिटेगा?

    ReplyDelete
  3. बहुत ख़ूबसूरत नग़मा है
    ---

    ReplyDelete
  4. deshbhakti par likha gaya sachchaa geet! salaam AB!

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post