सर्वप्रथम आप सभी को इस गीत के साथ को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

गीत: नीला पीला हरा गुलाबी । Neela Peela Hara Gulabi
फ़िल्म: आप बीती (1976) | Aap Baeti
संगीतकार: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल | Laxmi-Pyare
कलाकार: शशि कपूर, हेमा मालिनी और अशोक कुमार
स्वर: लता मंगेश्कर, महेन्द्र कपूर और मन्ना डे



गीत के बोल:
नीला-पीला हरा-गुलाबी कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला आ, मेरा अंग-अंग
राम दुहाई, राम दुहाई छोड़ कलाई
ओए मामा
ओ मेरे मामा क्या बाजू मेरा तोड़ेगा

ओ सररारारर...
आगे-पीछे आगे-पीछे ऊपर-नीचे
कोई कितना दौड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा

ओ नीला-पीला हरा-गुलाबी कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला रे मेरा अंग-अंग

अरे छेड़छाड़ मत करना करके होली का बहाना
छेड़छाड़ मत करना करके होली का बहाना
आज का दिन है प्यार का दिन
कोई मार न मुझसे खाना
कुर्ता ढील तंग पैजामा गुस्सा रहने दे रे मामा
हाथ मिला ले प्रेम की रेखा
तुमने दुनिया में क्या देखा

अरे तुमने देखे प्रेम के नाटक
ओ ओ तुमने देखे प्रेम के नाटक
हमने देखी जंग
रंग डाला आ, मेरा अंग-अंग

नीला-पीला हरा-गुलाबी कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला रे मेरा अंग-अंग

रंग वाले से रंग करवाओ
अरे रंग वाले से रंग करवाओ
तो वो माँगे पैसे
मुफ़्त में हमने रंग डाले हैं मुखड़े कैसे कैसे
दर्पन देखो तो दीवानी
अरे सूरत न जाये पहचानी
तू कोई बदमाश है पक्का
मारा मुझको ज़ोर से धक्का
मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे
ओ मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे
कट के गिरे पतंग
रंग डाला, मेरा अंग-अंग

राम दुहाई, छोड़ कलाई
बेदर्दी क्या बाजू मेरा तोड़ेगा

ओ सररारारर...
आगे-पीछे आगे-पीछे ऊपर-नीचे
कोई कितना दौड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा

10 Comments

  1. आपको तथा आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ.nice

    ReplyDelete
  2. This is my favourite, I never know that it is penned by AB. My salute to him.

    ---
    Madannohan Nayyar

    ReplyDelete
  3. होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ---

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद इस गीत को सुनवाने का.


    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  5. happy belated holy with seven colors

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post