गीत: नदिया से दरिया
चित्रपट: नमक हराम
संगीत: राहुल देव बर्मन
गीतकार: आनंद बख़्शी
स्वर: किशोर कुमार



Song - Nadiya se Dariya
Movie - Namak Haraam
Musician - Rahul Dev Burman
Lyrics- Anand Bakhshi
Singer - Kishor Kumar


गीत के बोल:

नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम
हो हो हो जाम में डूब गयी यारों मेरे जीवन की हर शाम

नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम
हो हो हो जाम में डूब गयी यारों मेरे, जीवन की हर शाम

जो ना पिये वो क्या जाने, पीते है क्यों हम दीवाने यार, अहा
जब से हमने पीना सीखा, जीना सीखा मरना सीखा यार, अहा
जो ना पिये वो क्या जाने, पीते है क्यों हम दीवाने यार, अहा
जब से हमने पीना सीखा, जीना सीखा मरना सीखा यार, अहा

ओ हम जब यूँ नशे में डगमगाने लग गये
हो हो हो दिल की बेचैनी को आया थोड़ा सा आराम

नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम

मेरा क्या मैं ग़म का मारा, नशे में आलम है सारा यार, अहा
किसी को दौलत का नशा, कहीं मुहब्बत का नशा यार, अहा
ओ कहकर ऐ शराबी सब पुकारें अब मुझे
हो हो हो और कोई था ये तो नहीं था पहले मेरा नाम

नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम
हो हो हो जाम में डूब गयी यारों मेरे जीवन की हर शाम
जाम में डूब गयी यारों मेरे

Keywords - Bollywood Music, Bollywood Lyrics, Hindi Lyrics, Roman Hindi Lyrics

2 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post